,

माता कस्तूरबा गाँधी जी की पुण्यतिथि: कस्तूरबा गाँधी ने परछाई की तरह निभाया बापू का साथ

Posted by

 Kasturba Gandhi Death Anniversary 2022: महात्मा गांधी और कस्तूरबा गांधी की सगाई सात साल की उम्र में हुए और 13 साल की उम्र में विवाह कर दिया था|

माता कस्तूरबा गाँधी जी की पुण्यतिथि: कस्तूरबा गाँधी ने परछाई की तरह निभाया बापू का साथ

 

Kasturba Gandhi Death Anniversary: प्रति वर्ष 22 फरवरी कस्तूरबा गांधी की पुण्यतिथि मनाई जाती है| महात्मा गांधी के साथ उन्होंने देश की आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया था| 22 फरवरी 1944 में लंबी बीमारी की वजह से उनका निधन हो गया था|

 

कस्तूरबा गांधी का जन्म 11 अप्रैल 1869 को पोरबंदर में हुआ| उनके पिता गोकुलदास कपाड़िया अनाज कपड़े और कपास के जाने माने व्यापरी थे और गांधी जी के पिता करमचंद के नजदीकी थे जो उस समय पोरबंदर के दीवान थे| महात्मा गांधी और कस्तूरबा गांधी की सगाई सात साल की उम्र में हुए और 13 साल की उम्र में विवाह कर दिया था|

 

READ IN ENGLISH:- Click Here

 

1897 में जब महात्मा गांधी कानून की पढ़ाई के लिए दक्षिण अफ्रीका  गए तो कस्तूरबा गांधी भी उनके साथ गयी थी| वहां उन्होंने गांधीजी का पूरा सहयोग किया और हर काम में उनकी अनुयायी की तरह भी रही| वे बापू के हर कदम में केवल उनके साथ थीं| वे बापू के लगभग सभी आंदोलन में जेल गईं|

 

Find More Important Days News

KASTURBA GANDHI, KASTURBA GANDHI DEATH ANNIVERSARY, KASTURBA GANDHI LIFE, KASTURBA GANDHI INFO, कस्तूरबा गांधी, कस्तूरबा गांधी का जीवन, कस्तूरबा गांधी की पुण्यतिथि, पुण्यतिथि, कस्तूरबा गांधी, Mahatma Gandhi, Kasturba Gandhi, Indian History, Freedom Movement of India, South Africa, wife of Mahatma Gandhi Kasturba Gandhi Death Anniversary

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *