, , ,

Swachh Survekshan 2021: Indore 5वीं बार बना देश का सबसे स्वच्छ शहर, जानें सब कुछ

Posted by

Swachh Survekshan 2021: इंदौर शहर लगातार पांचवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है| स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 में सबसे स्वच्छ शहरों में दूसरा स्थान सूरत को और तीसरा स्थान विजयवाड़ा को मिला है|

Swachh Survekshan 2021: Indore 5वीं बार बना देश का सबसे स्वच्छ शहर, जानें सब कुछ


Swachh Survekshan 2021:  हाल ही में वार्षिक स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 के परिणामों की घोषणा की गई| जिसमे केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर को लगातार पांचवीं बार सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया है| स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 में सबसे स्वच्छ शहरों में दूसरा स्थान सूरत को और तीसरा स्थान विजयवाड़ा को मिला है|

ध्यान रहे कि केंद्र सरकार के वर्ष 2017, 2018, 2019 और 2020 के स्वच्छता सर्वेक्षणों के दौरान भी इंदौर देश भर में अव्वल रहा था| वर्ष 2021 के सर्वेक्षण में यह खिताब कायम रखने के लिए आईएमसी ने ‘‘इंदौर लगाएगा स्वच्छता का पंच’’ का नारा दिया था|


Swachh Survekshan 2021:- Read in English

वहीं, वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ को सबसे स्वच्छ राज्य का पुरस्कार दिया गया है| साल 2020 में, महाराष्ट्र में नवी मुंबई को भारत का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर माना गया|

मुख्य बिंदु

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को सर्वेक्षण में ‘‘स्वच्छ गंगा शहर’’ की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार मिला है| इस श्रेणी में बिहार के मुंगेर को दूसरा और पटना को तीसरा स्थान मिला|
  • सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ को सबसे स्वच्छ राज्य का पुरस्कार मिला है जबकि महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश को देश में स्वच्छ राज्यों में दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त हुआ जहां 100 से अधिक शहरी स्थानीय निकाय हैं|
  • 100 से कम शहरी स्थानीय निकाय वाले राज्यों की श्रेणी में झारखंड को पहला स्थान मिला और इसके बाद हरियाणा और गोवा को स्थान मिला है|
  • एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में शीर्ष 10 स्वच्छ शहरों में इंदौर, सूरत, विजयवाड़ा, नवी मुम्बई, नयी दिल्ली, अंबिकापुर, तिरूपति, पुणे, नोएडा और उज्जैन शामिल हैं| 
  • एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में महाराष्ट्र का विटा शहर को प्रथम स्थान मिला और इसके बाद लोनावाला और ससवाड शहर को स्थान मिला|
  • छावनी बोर्ड की श्रेणी में अहमदाबाद को सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार मिला| अहमदाबाद के बाद मेरठ और दिल्ली को स्थान प्राप्त हुआ|

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मनुष्य द्वारा सिर पर मैला ढोना एक शर्मनाक प्रथा है और इसे रोकने की जिम्मेदारी केवल सरकार की ही नहीं बल्कि समाज और देश के सभी नागरिकों की है| उन्होंने सुझाव दिया कि सभी शहरों में मशीन से सफाई की सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए| राष्ट्रपति ने स्वच्छता पुरस्कार विजेता शहरों की अच्छी प्रथाओं एवं चलन को अपनाने की बात भी की|

Find More Rank And Report News

swachh survekshan 2021 winner,swachh survekshan 2021 dates,swachh survekshan 2021 results date,swachh survekshan 2021 login,swachh survekshan 2021 drishti ias,swachh survekshan 2021 ranking list upsc,swachh survekshan 2021 upsc,swachh survekshan 2021 launched by,swachh survekshan 2021 ranking list upsc,swachh survekshan 2021 results date,swachh survekshan 2021 cleanest city,swachh survekshan 2021 dates,swachh survekshan grameen 2021,swachh survekshan 2020,swachh survekshan 2021 upsc,swachh survekshan 2021 drishti ias

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *