,

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022, Notification, Apply Online

Posted by

 Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022  विद्या संबल योजना भर्ती के 93000 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया।  

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 विद्या संबल योजना के तहत बिना परीक्षा सीधी भर्ती  का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. Rajasthan Vidya Sambal Yojana भर्ती 2022 , Rajasthan vidya sambal yojana  Recruitment 2022 Notification , Rajasthan Vidya Sambal Yojana Recruitment 2022 Apply Online from  ,Rajasthan Vidya Sambal Yojana Recruitment 2022 Notification ,  Rajasthan Vidya Sambal Yojana Recruitment 2022 Last Date , Rajasthan Vidya Sambal Yojana Latest News,  Rajasthan Vidya Sambal Yojana Education Qualification Rajasthan vidya Sambal Yojana Eligibility 2022 

  Rajasthan Vidya Sambal Yojana ,का 93000 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, सभी जिलों के रिक्त पदों की लिस्ट जारी।  यहाँ से डाउनलोड करें, विद्या संबल योजना 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. में आप सभी सरकारी स्कूल में खाली पड़े पदों की सूची जारी की जा रही है सरकारी स्कूलों में खाली चल रहे पदों को गेस्ट फैकेल्टी लगाकर भरा जाएगा।  .राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 के तहत जिन विद्यालयों में पद खाली है. उनको संविदा के आधार पर भरा जाएगा। 

इसके अनुसार 1 नवंबर 2022 को स्कूल वाइज सभी खाली पदों की जानकारी प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी 2 नवंबर से 7 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं इसके बाद में राजस्थान विद्या संबल योजना नोटिफिकेशन 2022 के तहत 2 नवंबर से 7 नवंबर 2022 तक आवेदन मांगे जाएंगे।। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति के आदेश 12 नवंबर 2022 को जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद अभ्यर्थी 19 नवंबर 2022 तक कार्य ग्रहण कर सकेंगे। 

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 का  कब जारी होगा नोटिफिकेशन,  Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022   apply कैसे करे , विद्या संबल योजना राजस्थान Online apply कैसे करे? Rajasthan Vidya Sambal Yojana Documents Rajasthan , Rajasthan Vidya Sambal Vacancy Salary 2022, Rajasthan Vidya Sambal Yojana Important Link, Vidya Sambal Yojana Selection Process , Rajasthan Vidya Sambal Yojana Notification PDF,  Rajasthan Vidya Sambal Yojana FAQ’s,

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 Latest News 

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के खाली चल रहे पदों पर अब बेरोजगार अभ्यर्थियों को गेस्ट फैकेल्टी के रूप में लगाया जाएगा। यह भर्ती विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी के रूप में ली जाती है   इससे पहले इन पदों पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को लगाने के आदेश जारी हुए थे  जिसके आवेदन फॉर्म 2 नवंबर से 7 नवंबर 2022 तक भर सकते है। अब B.ED और रीट की पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों का चयन होगा उनकी सूची 12 नवंबर 2022 को जारी की जाएगी ,वहीं सरकार द्वारा 60260 पदों पर स्थाई शिक्षक भर्ती प्रस्तावित है। राजस्थान की 64781 स्कूलों में लगभग 93147 शिक्षकों के पद रिक्त हैं.

Rajasthan Vidya Sambal Yojana District  Wise Pdf List 2022

 

विद्या संबल योजना आधिकारिक वेबसाइट Education.rajasthan.gov.in, अलवर विद्या संबल योजना 2022 स्कूल सूची पीडीएफ डाउनलोड, बांसवाड़ा विद्या संबल योजना स्कूल सूची पीडीएफ डाउनलोड, बारां जिला विद्या संबल योजना प्रथम द्वितीय तृतीय श्रेणी शिक्षक स्कूल सूची, बाड़मेर जिला विद्या संबल योजना फॉर्म पीडीएफ स्कूल सूची ,पीडीएफ,

  भरतपुर जिला विद्या संबल योजना फॉर्म पीडीएफ स्कूल सूची पीडीएफ, भीलवाड़ा जिला विद्या संबल योजना स्कूल सूची पीडीएफ डाउनलोड, बीकानेर जिला विद्या संबल योजना फॉर्म पीडीएफ स्कूल सूची पीडीएफ, बूंदी जिला विद्या संबल योजना फॉर्म पीडीएफ स्कूल सूची पीडीएफ, चित्तौड़गढ़ जिला विद्या संबल योजना स्कूल सूची पीडीएफ डाउनलोड, चूरू जिला विद्या संबल योजना फॉर्म पीडीएफ स्कूल सूची कैसे डाउनलोड करें, दौसा जिला विद्या संबल योजना फॉर्म पीडीएफ स्कूल सूची पीडीएफ,

धौलपुर लपुर जिला अतिथि शिक्षक शिक्षक सूची स्कूल वार पीडीएफ, डूंगरपुर जिला विद्या संबल योजना स्कूल सूची पीडीएफ डाउनलोड, हनुमानगढ़ विद्या संबल योजना प्रथम द्वितीय तृतीय श्रेणी शिक्षक स्कूल सूची पीडीएफ, जयपुर जिला अतिथि शिक्षक शिक्षक सूची स्कूलवार पीडीएफ, जैसलमेर जिला विद्या संबल योजना फॉर्म पीडीएफ स्कूल सूची पीडीएफ, जालौर जिला विद्या संबल योजना स्कूल सूची पीडीएफ डाउनलोड

झालावाड़ जिला विद्या संबल योजना स्कूल सूची पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें, झुंझुनू विद्या संबल योजना 2022 स्कूल सूची पीडीएफ डाउनलोड करें, जोधपुर जिला अतिथि शिक्षक सूची स्कूल वार पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें, करौली जिला विद्या संबल योजना स्कूल सूची पीडीएफ डाउनलोड करें,

कोटा जिला अतिथि शिक्षक सूची स्कूल वार सूची पीडीएफ, नागौर विद्या संबल योजना 2022 स्कूल सूची पीडीएफ डाउनलोड, पाली विद्या संबल योजना स्कूल सूची पीडीएफ डाउनलोड, प्रतापगढ़ अतिथि शिक्षक सूची स्कूलवार पीडीएफ डाउनलोड, राजसमंद जिला विद्या संबल योजना 2022 स्कूल सूची पीडीएफ डाउनलोड ,

सवाई माधोपुर अतिथि शिक्षक सूची विद्यालयवार पीडीएफ डाउनलोड, सीकर ग्रामवार विद्या संबल योजना 2022 विद्यालय सूची पीडीएफ डाउनलोड, सिरोही जिला विद्या संबल योजना 2022 विद्यालय सूची पीडीएफ डाउनलोड, श्री गंगानगर अतिथि शिक्षक प्रथम द्वितीय तृतीय श्रेणी शिक्षक सूची विद्यालयवार पीडीएफ डाउनलोड, टोंक जिला विद्या संबल योजना 2022 स्कूल सूची पीडीऍफ़ डाउनलोड, उदयपुर गेस्ट फैकल्टी 1st 2nd 3rd ग्रेड शिक्षक सूची स्कूल वार पीडीएफ जिन के नाम ऊपर के तीन पैराग्राफ में बताएं उन सभी में भर्ती रहने की जानकारी नीचे पीडीएफ में दी गई है जहां से मैं संपूर्ण पीडीएफ को डाउनलोड करके अपने कब्जे में जमा की जानकारी प्राप्त कर सकता हूं।

झालावाड़ जिला विद्या संबल योजना स्कूल सूची पीडीएफ डाउनलोड, झुंझुनू विद्या संबल योजना स्कूल सूची पीडीएफ डाउनलोड, जोधपुर जिला अतिथि संकाय शिक्षक सूची स्कूलवार पीडीएफ, करौली जिला विद्या संबल योजना स्कूल सूची पीडीएफ डाउनलोड, कोटा जिला अतिथि शिक्षक सूची स्कूल वार पीडीएफ, नागौर विद्या संबल योजना 2022 स्कूल सूची पीडीएफ डाउनलोड, पाली विद्या संबल योजना 2022 स्कूल सूची पीडीएफ डाउनलोड, प्रतापगढ़ अतिथि संकाय शिक्षक सूची स्कूलवार पीडीएफ,

राजसमंद जिला विद्या संबल योजना स्कूल सूची पीडीएफ डाउनलोड, सवाई माधोपुर अतिथि शिक्षक सूची स्कूलवार पीडीएफ, सीकर विद्या संबल योजना 2022 स्कूल सूची पीडीएफ डाउनलोड, सिरोही जिला विद्या संबल योजना स्कूल सूची पीडीएफ डाउनलोड, श्री गंगानगर अतिथि शिक्षक प्रथम द्वितीय तृतीय श्रेणी शिक्षक सूची स्कूल वार पीडीएफ, टोंक जिला विद्या संबल योजना स्कूल सूची पीडीएफ डाउनलोड, उदयपुर गेस्ट फैकल्टी 1st 2nd 3rd ग्रेड शिक्षक सूची स्कूल वार पीडीएफ राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 में स्कूल वाइज रिक्त पदों की संख्या का पीडीएफ उपलब्ध करवा दिया है।

Rajasthan Vidhya Sambal Yojana  2022 निर्देश 

  • guest faculty केवल स्वीकृत रिक्त पद के विरूद्ध ली जा सकेगी
  • सम्बन्धित सेवा नियमों में अंकित योग्यता आदि की पात्रता रखने वाले सेवानिवृत कार्मिक को  guest faculty के रूप में लगाया जा सकेगा।
  • guest faculty  हेतु देय मानदेय की दरें।
  • रिक्त पद भरे जाने पर उपरोक्त व्यवस्था स्वतःshall be deemed to be over
  • Block District Education Officer अधीनस्थ संस्थाओं/महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालयों में संवर्गवार एवं विद्यालयवार गैस्ट फैकल्टी की आवश्यकता का After assessing, the proposal will be made available to the Chief District Education Officer 
  • The Chief District Education Officer, after consolidating the information received from the Block District Education Officers for contractual appointment on vacant posts for guest faculty, issued notification for appointment of retired personnel on contract basis temporarily till the end of the session or till the post is filled, according to cadre-wise vacant posts. Applications will be invited and applications received will be consolidated category-wise, to the Directorate of Secondary Education, Bikaner for contractual appointment of personnel eligible for lecturer and equivalent posts, to the concerned Joint Director, School Education and third grade teacher for contractual appointment to senior teachers and equivalent posts. And the applications received for contractual appointment on equivalent posts will be forwarded to the District Education Officer (Headquarters) Secondary for appointment.
  • Proper monitoring of the work of guest faculty will be ensured by the Chief District Education Officer.
  • संस्था प्रधान द्वारा संतोषजनक कार्य सत्यापन के आधार पर भुगतान की कार्यवाही की जावेगी।  guest faculty के रूप में रखे जाने वाले कार्मिकों को भुगतान सम्बन्धित विद्यालय में 01-संवेतन उपमद में उपलब्ध रिक्त पद के बजट प्रावधान से किया जावेगा।
  • आरक्षण के संबंध में कार्मिक विभाग द्वारा time to time पर जारी निर्देशो की पालना सुनिश्चित करावें।
  • एक ही पद हेतु एक से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होने पर संविदा नियुक्ति की वरियता आवेदक प्रस्तुत गत 2 वर्षों के परीक्षा परीणाम एवं सेवा निवृत न्यूनतम आयु के प्रार्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।

 Required Documents Rajasthan Vidya Sambal Yojana 

  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण व मूल निवास प्रमाण पत्र
  • विकलांग प्रमाण पत्र।
  • आधार कार्ड या पहचान पत्र।
  •  पासपोर्ट साइज फोटो
  • विकलांगता प्रमाण पत्र
  • राष्ट्रीय या राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र।
  • शिक्षा क्षेत्र संबंधी अन्य कोई प्रमाण पत्र।
  • मोबाइल नंबर 

Rajasthan Vidya Sambal Yojana  Age Limit

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 समाप्ति की तिथि की गणना  के अनुसार 65 वर्ष से कम उम्र के इसके लिए पात्र होंगे।अवेदन  हेतु संवर्गवार/ विद्यालयवार जिले में रिक्त पदों का विवरण मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा/ लगाया जायेगा।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 मेरिट सूची का निर्धारण कैसे किया जायेगा 

वरीयता सूची पद की वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्त अंकों का 75% और प्रशैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक को का 25% अंक भार जोड़कर तैयार की जाएगी और इसी के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी।

How to Apply Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 

 Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 अभ्यर्थी इसे एक अच्छी क्वालिटी के कागज पर प्रिंट करके इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें और अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स को सलंगन कर विभाग स्कूल समय में संबंधित स्कूल में प्रिंसिपल या पीईईओ को आवेदन देना होगा।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana  Education Qualification 2022 

क्र.सं. पदनाम शैक्षिक अर्हता प्रशैक्षिक अर्हता
1 व्याख्याता (जीव विज्ञान) प्राणी विज्ञान / वनस्पति विज्ञान / जीव-प्रौद्योगिकी में वि.अ.आ. द्वारा मान्यता प्राप्त अंग्रेजी स्नातकोत्तर या समतुल्य परीक्षा परन्तु उन्होंने स्नातक स्तर पर अंग्रेजी माध्यम में वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान का अध्ययन किया हो B.ED
2 व्याख्याता (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित) सुसंगत विषय में विश्व विद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त अंग्रेजी माध्यम में स्नातकोत्तर अथवा समतुल्य परीक्षा B.ED
3 i वरिष्ठ अध्यापक (अंग्रेजी, हिन्दी, गणित, तृतीय भाषा) वैकल्पिक विषय के रूप में सम्बन्धित विषय के साथ अंग्रेजी माध्यम में स्नातक या समतुल्य परीक्षा B.ED
ii. वरिष्ठ अध्यापक (विज्ञान) भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी जैव रसायन विज्ञान में से कम से कम दो विषय वैकल्पिक विषयों के रूप में लेकर अंग्रेजी माध्यम में स्नातक या समतुल्य परीक्षा B.ED
iii. वरिष्ठ अध्यापक (सामाजिक विज्ञान) इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र, लोक प्रशासन, दर्शन शास्त्र में से कम से कम दो विषय वैकल्पिक विषयों के रूप में लेकर अंग्रेजी माध्यम में स्नातक या समतुल्य परीक्षा B.ED
4 अध्यापक लेवल द्वितीय (अंग्रेजी / गणित) न्यूनतम 50% अंको सहित गणित / अंग्रेजी (संबंधित पद हेतु) वैकल्पिक विषय के साथ अंग्रेजी माध्यम में स्नातक B.ED / D.ELE.ED + न्यूनतम अंको के साथ रीट लेवल द्वितीय परीक्षा उत्तीर्ण जिसकी वैद्यता अवधि समाप्त नहीं की गई हो।
5 अध्यापक लेवल प्रथम 50% अंको सहित उमावि / समकक्ष परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में उत्तीर्ण D.ELE.ED + न्यूनतम अंको के साथ रीट लेवल प्रथम परीक्षा उत्तीर्ण जिसकी वैद्यता अवधि समाप्त नहीं की गई हो।
6  शारीरिक शिक्षा शिक्षक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में सीनियर सैकण्डरी अथवा समतुल्य परीक्षा C.P.ED or D.P.ED or B.P.ED
7 पुस्तकालयाध्यक्ष किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में सीनियर सैकण्डरी अथवा समतुल्य परीक्षा पुस्तकालय विज्ञान में प्रमाण-पत्र / पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में स्नातक/ पुस्तकालय और सूचना विज्ञान डिप्लोमा में
8 प्रयोगशाला सहायक भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, जैव रसायन विज्ञान, गणित में से कम से कम तीन विषय वैकल्पिक विषयों के रूप में लेकर अंग्रेजी माध्यम में सीनियर सैकण्डरी या समतुल्य परीक्षा

 

Salary  Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 


पद (अध्यापक / प्रशिक्षक) कक्षा प्रति घंटा मानदेय अधिकतम मासिक मानदेय
ग्रेड-III 1 से 8 300/ 21000/
ग्रेड-II 9 से 10 350/ 25000./
ग्रेड-I 11 से 12 400/ 30000/
शारीरिक प्रशिक्षक अनुदेशक 300/ 21000/
प्रयोगशाला सहायक 300/ 21000/


Schedule Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 



Event Date
विज्ञप्ति एवं रिक्तियों का प्रकाशन दिनांक 01.11.2022 तक
आवेदन की तिथि दिनांक 02.11.2022 से 04.11.2022 (विद्यालय समय में)
प्राप्त आवेदनों की सूची प्रकाशित करना (स्कूल) दिनांक 05.11.2022
पात्रता की जाँच करना / वरीयता सूची बनाना (अस्थाई) एवं जारी करना दिनांक 07.11.2022
आपत्तियाँ मांगना दिनांक 09.11.2022
अंतिम वरीयता सूची बनाना (स्थाई) दिनांक 10.11.2022
मूल दस्तावेजों की जाँच करना दिनांक 11.11.2022
आदेश जारी करना दिनांक 12.11.2022
कार्यग्रहण की अंतिम तिथि दिनांक 19.11.2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *