, ,

Budget 2022: जानें डिजिटल करंसी (क्रिप्टोकरंसी) से इनकम पर कितना फीसदी टैक्स लगाया गया?

Posted by

 Tax On Income From Cryptocurrency: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में आभाषी मुद्रा या क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बड़ा एलान हुए कहा कि अब क्रिप्टोकरेंसी के लेन-देन पर 30 फीसदी कर लगाने का फैसला किया गया है|

Budget 2022: जानें डिजिटल करंसी (क्रिप्टोकरंसी) से इनकम पर कितना फीसदी टैक्स लगाया गया?

Union Budget 2022: आम बजट 2022-23 में लोगों को जेसी उम्मीद थी वेसा कुछ नही मिला| वित्त मंत्री ने वर्चुअल करेंसी या डिजिटल से होने कमाई पर 30 फीसदी टैक्स लगाने का एलान किया, जिसके बाद क्रिप्टोकरेंसी के वैध होने की अटकलें काफी तेज हो रही है| विशेषज्ञ का कहना हैं कि सरकार ने भले ही वर्चुअल करेंसी पर टैक्स लगा दिया है, लेकिन इसके लीगल होने के बारे में कुछ भी नहीं कहा है| इसका मतलब ये हुआ कि भारत में अभी क्रिप्टोकरेंसी वैध नहीं हुई है|

अब भी क्रिप्टोकरेंसी बिल का इंतजार:

क्रिप्टोकरेंसी को देश में प्रबंधित करने के लिए सरकार पिछले काफी समय से कार्यरत है जिसको लेकर एक बिल का मसौदा शीतकालीन सत्र में पेश नहीं किया जा सका| क्रिप्टो से आय पर टैक्स लगाते हुए वित्त मंत्री ने इसी साल देश की डिजिटल करेंसी लॉन्च किए जाने का भी एलान किया है| 

READ IN ENGLISH:- Click Here

निर्मला सीतारमण ने कहा कि ब्लॉकचेन और अन्य टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए वर्ष 2022-2023 में आरबीआई डिजिटल रुपया जारी करेगी| इससे इकोनॉमी को बहुत अधिक बढ़ावा मिलेगा| एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 10.5 करोड़ क्रिप्टो निवेशक हैं| 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में आभाषी मुद्रा या क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बड़ा एलान करते हुए कहा कि अब क्रिप्टोकरेंसी के लेन-देन को लेकर कर लगाने का फैसला किया गया है| इसके तहत क्रिप्टो से होने वाली आय पर 30 फीसदी का टैक्स देना होगा|

वित्त मंत्री ने कहा कि वर्चुअल डिजिटल असेट्स के टैक्सेशन में बदलाव किया गया| ऐसी किसी भी प्रॉपर्टी के ट्रांसफर पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा| इसमें कोई छूट नहीं मिलेगी| वित्त मंत्री के इस एलान के बाद ये सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या देश में क्रिप्टो को अनुमति दे दी गई है?

Find More Economy News

News Keywords: 

budget 2022, union budget 2022, union budget, budget 2022 india, india budget, budget time, budget news 2022, budget news, today budget 2022, budget speech 2022, budget 2022 highlights, budget highlights, budget of india 2022, indian budget 2022, indian budget, nirmala sitharaman budget 2022, nirmala sitharaman, budget 2022 headlines, union budget 2022-23, budget date 2022 india, when is budget 2022, budget session, budget 2022 news in hindi, budget 2022-23, parliament budget session, parliament budget session news, nirmala sitharaman, finance minister nirmala sitharaman, stock market, stock market open, sensex, nifty, bse, nse, india news, business news,cryptocurrency, tax on crypto income,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *