, ,

Virat Kohli Resigned: इन वजहों से विराट कोहली ने छोड़ी टेस्ट की कप्तानी?

Posted by

 Virat Kohli Resigned From Test Captaincy: विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है| इस सीरीज में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 2-1 से करारी हार का सामना करना पड़ा| 

Virat Kohli Resigned: इन वजहों से विराट कोहली ने क्यों छोड़ी टेस्ट की कप्तानी?

Virat Kohli Resigned: विराट कोहली ने 15 जनवरी 2022 को भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ने की घोषणा कर दी है|विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है| इस सीरीज में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 2-1 से करारी हार का सामना करना पड़ा| जिसके बाद कोहली की काफी आलोचना हो रही थी|

कोहली ने कप्तानी छोड़ने की घोषणा सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से किया| विराट ने पिछले तीन महीने के अंदर तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी दी| विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोडी थी| इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध सीरीज से पहले उन्हें वनडे की कप्तानी से हटाया गया था|

READ IN ENGLISH- Click Here

विराट कोहली ने भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान के रूप में अपना टेस्ट कप्तानी करियर समाप्त करने की घोषणा की है| विराट कोहली के नेतृत्व में भारत ने 40 टेस्ट जीत दर्ज की है| जो कि दुनिया के चौथे सबसे सफल टेस्ट कप्तान के रूप में है| 

ग्रीम स्मिथ ने 53 मैच, रिकी पोंटिंग ने 48 मैच और स्टीव वॉ ने 41 मैच में टेस्ट जीत हासिल की हैं| कोहली वर्ष 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद टेस्ट कप्तान बने थे| वे टेस्ट में भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान हैं| 

भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में घर पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है| भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में 68 टेस्ट मैच खेले जिसमें से 40 में जीत दर्ज की है जबकि 17 मैच में हार का सामना करना पड़ा जबकि 11 टेस्ट बराबरी पर समाप्त हुए|

Find More Sports News

News Keywords:- 

Virat Kohli steps down as India Test captain, Virat Kohli Resigned From Test Captaincy, virat kohli, virat kohli age, virat kohli net worth, virat kohli wikipedia, virat kohli instagram, virat kohli twitter, virat kohli wife,virat kohli birthday, virat kohli awards, virat kohli news twitter, t20 virat kohli news, virat kohli news tamil, virat kohli retirement, virat kohli press, virat kohli test captaincy debut, virat kohli odi captaincy record, virat kohli t20 captaincy record, virat kohli test captaincy whatsapp status download, dhoni vs kohli captaincy record test captain of india, most matches as captain in ipl, dhoni captaincy record

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *