, ,

CDS Bipin Rawat Death: सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन

Posted by

 CDS Bipin Rawat Death: जनरल रावत आर्मी चीफ को 31 दिसंबर 2019 को रिटायर होने के बाद देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनाये गए थे| वे 31 दिसंबर 2016 से आर्मी चीफ के पद पर थे|

 

CDS Bipin Rawat Death: सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन

CDS Bipin Rawat Death: हाल ही मे, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का तमिलनाडु के कन्नूर में वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में 08 दिसंबर 2021 को निधन हो गया है| मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद जनरल रावत घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम साँसे ली|

सीडीएस बिपिन रावत के साथ विमान में पत्नी और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों समेत 14 लोग सवार थे| वायुसेना ने कहा कि 14 में से 13 लोगों की मौत हुई है|ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज चल रहा है| यह विमान सूलूर से वेलिंगटन के लिए उड़ा था और कुछ देर बाद क्रैश हो गया|

READ IN ENGLISH-

 

रक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि तमिलनाडु में आज एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ| उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है|

 

ये हादसा तमिलनाडु के कुन्नूर के पास 08 दिसंबर 2021 को को हुआ | जिस हेलिकॉप्टर के साथ ये हादसा हुआ है वो भारतीय वायुसेना का Mi-17V5 डबल इंजन वाला था| अशांत इलाकों में काम करने के अनुभव को देखते हुए मोदी सरकार ने दिसंबर 2016 में जनरल रावत को दो वरिष्ठ अफसरों पर तरजीह देते हुए आर्मी चीफ बनाया था|

Find More Obituaries News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *