,

Twitter New CEO: जानें कौन हैं ट्विटर के नए सीईओ, पराग अग्रवाल

Posted by

 Twitter New CEO: ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डॉर्सी के इस्तीफे के बाद पराग अग्रवाल को सीईओ पद के लिए नियुक्त किया गया हैं|

Twitter New CEO: जानें कौन हैं ट्विटर के नए सीईओ, पराग अग्रवाल

Twitter New CEO Parag Agrawal: हाल ही मे, भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को ट्विटर के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में जैक डोर्सी की जगह नियुक्त किया गया है| ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डॉर्सी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि में अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूँ क्योंकि मेरा मानना है कि कंपनी अब अपने संस्थापकों से आगे बढ़ने के लिए तैयार है|

Twitter कंपनी के बोर्ड ने मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) पराग अग्रवाल को कंपनी का नया सीईओ नियुक्त करने का घोषणा किया| जैक डॉर्सी ने पराग अग्रवाल की तारीफ करते हुए ट्वीट किया कि पराग अग्रवाल उनकी पहली पसंद हैं| पिछले 10 वर्षों में उनका काम शानदार रहा है| मैं उनके कौशल, दिल और व्यक्तित्व से बहुत आभारी हूं| यह उनके नेतृत्व करने का समय है |


Read IN English- Twitter New CEO: जानें कौन हैं ट्विटर के नए सीईओ, पराग अग्रवाल 

ट्विटर के सीईओ नियुक्‍त किए जाने के बाद पराग अग्रवाल ने ट्विटर पर जैक डॉर्सी के प्रति आभार व्‍यक्‍त करते हुये लिखा कि वह अपनी नियुक्ति को लेकर काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं और खुश हैं| उन्होंने डॉर्सी के निरंतर मार्गदर्शन और दोस्ती के लिए उनका धन्‍यवाद किया है|

कौन हैं पराग अग्रवाल?

पराग अग्रवाल ने आईआईटी-बॉम्बे से ग्रेजुएशन किया है और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की है| ट्विटर से जुड़ने से पहले पराग अग्रवाल याहू, माइक्रोसॉफ्ट और एटीएंडटी जैसी दिग्गज अमेरिकी कंपनियों के साथ काम किया हैं| ट्विटर ने पराग अग्रवाल को साल 2017 में अपना मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी नियुक्त किया था|

Find More Appointment News

Current ceo of twitter, new ceo of twitter, who is the ceo of twitter, Parag Agrawal, Twitter CEO, APPOINTMENTS,Current Affairs, Twitter New CEO,कौन हैं ट्विटर के नए सीईओ,पराग अग्रवाल,Parag Agrawal, kon hai parag Agarwal, कौन हैं पराग अग्रवाल,ceo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *